Advertisement

UPSC Exam Calendar released 2025 : यूपीएससी ने 25 भर्तीयो का नया कैलेंडर जारी किया

Advertisement
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) -2025 
The calendar of 25 recruitments has been released by the Union Public Service Commission on November 7. The date of release of notification, online form date, online last date and exam date have been mentioned in this calendar. Detailed information of all the recruitments has been given in it.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यूपीएससी के तरफ से नई भर्तीयो‌ को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है इसमें लगभग 25 भर्तीयों की जानकारी बताई गई है यहां पर हम आपको बता दें कि यूपीएससी के तरफ से एनडीए सीडीएस सिविल सर्विस इंडियन फॉरेस्ट सर्विस इसके अलावा अन्य कई भर्ती आयोजित करवाई जाती है इन भर्तियों की शुरुआत 13 नवंबर से शुरू होगी इसके अलावा लास्ट भर्ती 17 सितंबर 2025 को आएगी उनके लिए परीक्षा का आयोजन भी शुरुआत 11 जनवरी 2025 से लेकर 20 दिसंबर 2025 तक करवाया जाएगा।

यूपीएससी (UPSC) परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
1. सबसे पहले, UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. "What's New" सेक्शन में जाएं: होमपेज पर "What's New" नामक सेक्शन होता है, जहाँ नए अपडेट्स और सूचना दी जाती हैं। यहां आपको परीक्षा कैलेंडर का लिंक मिल सकता है।
3. "Exam Calendar" लिंक पर क्लिक करें: "What's New" सेक्शन में "Examination Calendar" का लिंक होगा। उस पर क्लिक करें।
4. कैलेंडर डाउनलोड करें: जब आप "Examination Calendar" लिंक पर क्लिक करेंगे, तो एक PDF फाइल डाउनलोड होने लगेगी। इस PDF में सभी मुख्य परीक्षाओं (जैसे, IAS, IES, NDA, CDS आदि) के लिए तारीखें और विवरण दिए गए होंगे।
5. PDF फाइल खोलें: डाउनलोड की गई PDF फाइल को आप किसी भी PDF रीडर में खोल सकते हैं और परीक्षा की तिथियां और अन्य जानकारी देख सकते हैं।
इस तरह, आप यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC Exam Calendar Check
यूपीएससी का नया कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे।



Advertisement
Related Post: AFCAT 2026 Notification: इंडियन एयरफोर्स 340 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, आवेदन, योग्यता
Advertisement
Related Post: Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2025: Official Notification Released, Apply Now
Advertisement
Related Post: NHAI Recruitment 2025: Check Eligibility, Salary & Notification PDF

Comments (1)

User Avatar
Support and share post 🖤