Advertisement

SSC GD Bharti 2025 Notification Out: 25487 Constable Posts, 10th Pass Apply Now

Advertisement
SSC GD Constable Recruitment 2025 के तहत 25487 पदों पर बंपर भर्ती का Notification Out कर दिया गया है, जिसमें 10वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी देश के सभी राज्यों से Apply Online कर सकते हैं। यह भर्ती Latest Govt Job 2025 की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की Official Website के माध्यम से SSC GD Constable Online Form 2025 भर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement
Related Post: Rajasthan Mahila Paryavekshak Bharti 2026 – राजस्थान महिला पर्यवेक्षक 72 पद भर्ती नोटिफिकेशन, अभी Online Apply करें

SSC GD Bharti 2025  Overview

Recuirements Organization Staff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable (General Duty)
Advt NoSSC GD Exam 2026
ForcesBSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, AR, SSF, NIA
Vacancies25487 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-3 (₹21700 to ₹69100)
Job LocationAcross India 
CategorySSC GD Constable Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline 
Application form filling date1 December to 31 December 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Constable Recruitment 2025 Vacancy Details

SSC GD Constable Recruitment 2025 के तहत कुल 25487 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। इनमें से 23467 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 2020 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह भर्ती विभिन्न सुरक्षा बलों के अंतर्गत की जा रही है, जिसमें सबसे अधिक पद CISF और CRPF में रखे गए हैं।

फोर्स वाइज पदों का विवरण नीचे दिया गया है:
ForcePost 
BSF616
CISF14595
CRPF5490
SSB1764
ITBP1293
AR 1706
SSF23
Total Post 25487

SSC Constable Recruitment 2025 Application Fee 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत सामान्य (GEN), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एक्स-सर्विसमैन (Ex-Servicemen) और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। उम्मीदवारों को SSC GD Constable Application Fee का भुगतान केवल Online Mode (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

SSC GD Constable Recruitment 2025 Eligibility Criteria 

 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (Matric) पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास यह शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2026 तक या उससे पहले होनी चाहिए। केवल वही अभ्यर्थी SSC GD Constable Bharti 2025 Apply Online कर सकेंगे, जो निर्धारित तिथि तक 10th Pass Qualification पूरी करते हैं।

Advertisement
Related Post: राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 | 12वीं पास योग्यता, आयु सीमा, सैलरी | Rajasthan Vanpal Recruitment

SSC GD Constable Recruitment 2025 Selection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन कुल चार चरणों (Stages) में किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफल होना अनिवार्य होगा। SSC GD Constable Computer Based Exam (CBT) का आयोजन फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच किया जाएगा। चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी:

  • Computer-Based Test (CBT) 
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Medical Examination
  • Document Verification

SSC GD Constable 2025 Exam Pattern

Part Subjects Mark's / Questions 
Part-AGeneral Intelligence and Reasoning20/40
Part-BGeneral Knowledge and General Awareness20/40
Part-CElementary Mathematics20/40
Part-DEnglish / Hindi20/40

SSC GD Constable Computer Based Test (CBT) 2025 का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा और इसमें पूछे जाने वाले सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे। परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार रहेगा:

  • इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा, यानी कुल परीक्षा 160 अंकों की होगी।
  • परीक्षा में Negative Marking 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट (1 घंटा) का समय दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा 13 Regional Languages में आयोजित की जाएगी।

How to Apply SSC GD Constable Recruitment 2025 Apply Online Process

SSC GD Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
  • सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Notice Board / Latest Announcement में दिए गए SSC GD Constable Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार Notification को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी Eligibility सुनिश्चित करें।
  • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें और New Registration करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद Login करके आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें।
  • अब Required Documents, Latest Passport Size Photo और Signature Upload करें।
  • अपनी Category के अनुसार Application Fee का Online Payment करें।
  • अंत में सभी जानकारी चेक करके Final Submit करें और Application Form का Print Out निकालकर सुरक्षित रख लें।

Description Links 
SSC GD Constable Apply OnlineApply Now 
SSC GD Constable Official Notification 2025 PDFDownload here 
SSC Official Websitessc.gov.in

Advertisement
Related Post: India Post Driver Recruitment 2026 Notification Out, Apply Online, Eligibility, Salary

FAQ – SSC GD Constable Recruitment 2025


Q1. SSC GD Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

👉 SSC GD Constable Online Form 2025 भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।

Q2. SSC GD Constable 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

👉 उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

Q3. SSC GD Constable 2025 की परीक्षा कब होगी?

👉 SSC GD Constable Computer Based Test (CBT) फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा।

Q4. SSC GD Constable 2025 का आवेदन शुल्क कितना है?

👉 GEN/OBC/EWS के लिए ₹100, जबकि SC/ST/Ex-Servicemen और सभी महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।

Q5. SSC GD Constable भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

👉 SSC GD Constable Recruitment 2025 में कुल 25487 पद रखे गए हैं।

Comments (0)