Advertisement

राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 | 12वीं पास योग्यता, आयु सीमा, सैलरी | Rajasthan Vanpal Recruitment

Advertisement
Rajasthan Vanpal रिक्रूटमेंट026
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत राजस्थान में वनपाल के 259 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी, जिसमें 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी Rajasthan Vanpal Recruitment 2026 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं। राजस्थान वनपाल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक खुली रहेगी। इस भर्ती में योग्यता, आयु सीमा, और सैलरी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

Advertisement
Related Post: Rajasthan Mahila Paryavekshak Bharti 2026 – राजस्थान महिला पर्यवेक्षक 72 पद भर्ती नोटिफिकेशन, अभी Online Apply करें

Rajasthan Forester Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameForester
Advt No.01/2026
Vacancies259 Posts
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level 8
Job LocationRajasthan 
CategoryRajasthan Vanpal Recruitment 2026
Mode of ApplyOnline 
Application form filling date6 January to 4 February 2026
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 – पद विवरण (Vacancy Details)

CategoryNo. of Posts
General / Non-SC/ST213
(SC/ST46
Total Post 259

Rajasthan Forester Recruitment 2026 Application Fee

राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
सामान्य वर्ग / राजस्थान के बाहर: ₹600
OBC, EBC, EWS, SC, ST: ₹400
दिव्यांग (PWD): ₹400
शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा (नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड)।
पहले से पंजीकरण शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा शुल्क नहीं देना होगा।

Rajasthan Forester Recruitment 2026 Age Limit / आयु सीमा 

राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2027 को आधार मानकर की जाएगी।
राजस्थान में पिछले 3 वर्ष से वनपाल भर्ती नहीं होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।

Forester Recruitment Educational Qualification: योग्यता

राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवार 12वीं पास / Senior Secondary Level (CET) होना अनिवार्य है और संबंधित पद के लिए अधिकृत शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी।

Advertisement
Related Post: India Post Driver Recruitment 2026 Notification Out, Apply Online, Eligibility, Salary

Selection Process

राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा पूरी होने के बाद ही अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर घोषित किया जाएगा।

How to Apply Rajasthan Forester Recruitment 2026

  1. सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  2. Candidate Corner में जाकर Advertisement लिंक पर क्लिक करें।
  3. वनपाल 2025/2026 का नोटिफिकेशन पूरा देखें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
  4. एसएसओ पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन करें, अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से।
  5. रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर Rajasthan Forester Recruitment 2026 – Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  6. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  7. अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
  8. वन-टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें और प्रिंट आउट संभाल कर रखें।

Description Links 
Rajasthan Forester Recruitment 2026 Apply OnlineApply Now 
Rajasthan Forester Recruitment NotificationDownload here 
Rajasthan Forester Recruitment Syllabus Download syllabus 
RSSB Official website rssb.rajasthan.gov.in

FAQs – Rajasthan Vanpal Recruitment 2026


Q1. Rajasthan Vanpal Recruitment 2026 ke liye qualification kya hai?

उत्तर: राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Senior Secondary / CET स्तर) पास होना अनिवार्य है।

Advertisement
Related Post: Indian Oil IOCL Non Executive Recruitment 2025 | 394 Posts Notification, Apply Link

Q2. Rajasthan Vanpal Bharti 2026 ki age limit kya hai?

उत्तर: इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2027 को आधार मानकर की जाएगी।

Q3. Rajasthan Vanpal Recruitment 2026 me total posts kitni hain?

उत्तर: राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 में कुल 259 पद रखे गए हैं, जिनमें 213 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।

Q4. Rajasthan Vanpal Recruitment 2026 ke liye apply kaise karein? 

उत्तर: अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q5. Rajasthan Vanpal Bharti 2026 ka selection process kya hai?

उत्तर: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Q.6 Rajasthan Vanpal Recruitment 2026 ke liye online application date kya hai?

उत्तर: राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी 2026 से शुरू होकर 4 फरवरी 2026 तक किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के भीतर ही आवेदन फॉर्म भरना होगा।

Comments (0)