Advertisement

SSC Exam Calendar 2025 Release: एसएससी ने 2025 में होने वाली 20 भर्तियों का कैलेण्डर जारी किया

Advertisement
The SSC Exam Calendar was released on December 5th, detailing over 20 recruitment processes for 2025-26. It includes key dates from the start of online applications to exam dates, issued by the Staff Selection Commission. This announcement is significant for candidates awaiting SSC recruitment, with positions such as MTS, Stenographer, Junior Engineer, and various constables. Key dates include:

Advertisement
Related Post: AFCAT 2026 Notification: इंडियन एयरफोर्स 340 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, आवेदन, योग्यता

SSC Vacancies 2025:


  • LDC Exam: Notification on Feb 28, online applications from Feb 28 to Mar 20, exam in April.
  • UDC Exam: Online applications from Mar 6 to Mar 26, exam in April.
  • Selection Post Phase 11: Online applications from May 16 to Jul 15, exam in June-July.
  • CGL Exam: Online applications from Apr 22 to May 21, exam in June-July.
  • SI in Delhi Police & CAPF: Online applications from May 16 to Jun 14, exam in Jul-Aug.
  • MTS & Havaldar: Online applications from Jun 26 to Jul 25, exam in Sep-Oct.
  • Stenographer Grade C&D: Online applications from Jul 26 to Aug 21, exam in Oct-Nov.
  • Constable (Delhi Police): Online applications from Sep 2 to Oct 1, exam in Nov-Dec.

एसएससी एक्जाम कैलेंडर 5 दिसंबर को जारी कर दिया गया है यह एक्जाम कैलेंडर 2025 26 में होने वाली सभी भर्तीयों के लिए जारी किया गया है जिसमें लगभग 20 से अधिक भर्तीयों की जानकारी दी गई है इसके अंदर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि से लेकर एग्जाम डेट तक घोषित की गई है जो कि कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी किया गया है।

एसएससी के अंदर भर्तीयों का इंतजार करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आई है कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा बड़ी भर्तीयों के लिए डिटेल के अंदर एक-एक कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके अंदर सभी भर्तीयों की जो 2025 में होने वाली है उनकी जानकारी दी गई है इसके अंदर मुख्य रूप से मल्टीटास्किंग स्टाफ स्टेनोग्राफर जूनियर इंजीनियर हिंदी ट्रांसलेटर कांस्टेबल हेड कांस्टेबल एसएससी जीडी सहित लगभग 20 भर्तीयों की जानकारी दी गई है जो अभ्यर्थी एसएससी के अंदर भर्तीयों की तैयारी करते हैं वह इस एग्जाम कैलेंडर को अच्छे से देख ले।

सबसे पहले हम बात करते हैं कि एससी के द्वारा 20 भर्तीयों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म कब से शुरू होंगे तो सबसे पहले एसएससी के नए एक्जाम कैलेंडर के अनुसार एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्मेंटल कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए नोटिफिकेशन 28 फरवरी को जारी किया जाएगा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक भरे जाएंगे और इसके लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल में 2025 के अंदर किया जाएगा इसके पश्चात आपको यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्मेंटल कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए परीक्षा आयोजित होगी इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से लेकर 26 मार्च तक भरे जाएंगे और परीक्षा अप्रैल में के अंदर आयोजित होगी इसी प्रकार सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेस 11 के लिए परीक्षा का आयोजन जून जुलाई में होगा और ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई 2025 से 15 मई 2025 तक होंगे।

इसी तरह से आगे बात करें तो कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से लेकर 21 में तक भरे जाएंगे और परीक्षा जून जुलाई 2025 में आयोजित होगी वही सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई से 14 जून तक और परीक्षा जुलाई अगस्त 2025 मई में आयोजित होगी।

अब यहां पर हम आपको एक और बड़ी भर्ती की बात करें तो मल्टीटास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस MTS और हवलदार भर्ती के लिए 26 जून 2025 से लेकर 25 जुलाई तक आवेदन भरे जाएंगे और परीक्षा सितंबर अक्टूबर 2025 में होगी स्टेनोग्राफर ग्रेड कोड के लिए भी ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 21 अगस्त तक भरे जाएंगे और परीक्षा अक्टूबर नवंबर 2025 के अंदर आयोजित करवाई जाएगी।

दिल्ली पुलिस के अंदर कांस्टेबल महिला और पुरुष दोनों के लिए परीक्षा आयोजित होगी जो कि नवंबर दिसंबर 2025 में होगी और इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक भरे जाएंगे इसके बाद में कांस्टेबल ड्राइवर दिल्ली पुलिस के लिए भी 19 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे और परीक्षा नवंबर दिसंबर 2025 में होगी।

Advertisement
Related Post: Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2025: Official Notification Released, Apply Now

एसएससी एक्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया: Download Exam Calendar


Direct download link: click here

एसएससी एक्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित कर देना है यहां पर नोटिस का क्षेत्र दिया गया है जहां पर लेटेस्ट न्यूज़ डाली जाती है इस पर एक बार क्लिक कर देना है जिससे यहां पर आपके लिए करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

Advertisement
Related Post: NHAI Recruitment 2025: Check Eligibility, Salary & Notification PDF

Official Website:

अब यहां पर आपको एसएससी एक्जाम कैलेंडर का ऑप्शन दिखाई देगा इस एग्जाम कैलेंडर को आपको डाउनलोड कर लेना है और इसके अंदर दी गई संपूर्ण जानकारी एक बार अच्छे से चेक कर लेनी है यहां पर ध्यान रहे कि इसके अंदर दी गई सभी भर्तीयों के अंदर ऑनलाइन आवेदन की फॉर्म की डेट पहले आ चुकी है इसलिए इसी के अनुसार आगे की तैयारी करें।

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!
अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (1)

User Avatar
Delwara lokiya