Advertisement

SSC CPO SI Recruitment 2025: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती का 3073 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Advertisement
SSC CPO SI Recruitment 2025:
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 3073 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें दिल्ली पुलिस में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 142 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए 70 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में पुरुषों के लिए 2651 पद तथा महिलाओं के लिए 210 पद रखे गए हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 (रात 11:00 बजे तक) आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। 

Advertisement
Related Post: AFCAT 2026 Notification: इंडियन एयरफोर्स 340 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, आवेदन, योग्यता

SSC CPO SI Recruitment 2025 Overview 

Requirements OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameSub-Inspector (SI)
Exam NameSub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination 2025
Vacancy3073 Post 
Salary/ Pay ScaleLevel-6 (Rs 35,400 to Rs 1,12,400/-)
Job Locationacross India 
CategoryLetest Job 
Mode of ApplyOnline 
Application form filling date26 September to 16 October 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC CPO SI Recruitment 2025 Latest Update

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 3073 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें दिल्ली पुलिस में पुरुषों के लिए 142 पद और महिलाओं के लिए 70 पद शामिल हैं, जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में पुरुषों के लिए 2651 पद तथा महिलाओं के लिए 210 पद रखे गए हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 (रात 11:00 बजे तक) आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन की सुविधा 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद सीबीटी परीक्षा (CBT Exam) का आयोजन नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक)
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक)
  • आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि – 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025
  • सीबीटी परीक्षा की तिथि – नवंबर एवं दिसंबर 2025

SSC CPO SI Recruitment 2025 Application Fee

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए सामान्य (General), ओबीसी (OBC) एवं ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एक्स सर्विसमैन (Ex-Servicemen) और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क (Exempted) रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जिसमें नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के विकल्प उपलब्ध रहेंगे।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Age Limit

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी, अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, ESM आदि) को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

Age Limit Summary:
  • Minimum Age: 20 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  • Age Calculation Date: 1 August 2025

Advertisement
Related Post: Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2025: Official Notification Released, Apply Now

SSC CPO SI Recruitment 2025 Educational Qualification:

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी के पास यह योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक होनी चाहिए। हालांकि, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (पुरुष) पद के लिए उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, जो फिजिकल टेस्ट के दिन तक वैध होना चाहिए।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Exam Pattern

PAPER - 1

Subjects No. of Questions/ Max. Marks
General Intelligence & Reasoning50/50
General Knowledge and General Awareness50/50
Quantitative Aptitude50/50
English Comprehension50/50
Total200/200

PAPER - 2

SubjectsNo. of Questions/ Max. Marks
English Language & Comprehension200/200

  • प्रथम पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध होगा और यह 200 अंकों का होगा।
  • प्रथम पेपर में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक रखी गई है।
  • प्रत्येक भाग के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा और कुल 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • इसके बाद फिजिकल परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की होगी।
  • इसके बाद दूसरा पेपर अंग्रेजी भाषा और समझ का 200 अंकों का एवं दो घंटे की अवधि का होगा।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Minimum Passing Marks

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक (Minimum Qualifying Marks) निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित किए गए हैं —
  • सामान्य वर्ग (General): न्यूनतम 30% अंक
  • ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग (OBC / EWS): न्यूनतम 25% अंक
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग (SC / ST / Others): न्यूनतम 20% अंक

Advertisement
Related Post: NHAI Recruitment 2025: Check Eligibility, Salary & Notification PDF

SSC CPO SI Recruitment 2025 Selection Process

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा —
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (Paper-I)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (Paper-II)
मेडिकल परीक्षा (Medical Test)
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
इसके अलावा, एनसीसी प्रमाणपत्र (NCC Certificate) रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में बोनस अंक भी प्रदान किए जाएंगे।


SSC CPO SI Recruitment 2025 Physical Standard Test (PST):

  • पुरुष (सामान्य): ऊंचाई 170 से.मी., छाती 80–85 से.मी.
  • पुरुष (पहाड़ी क्षेत्र / गोरखा / डोगरा): ऊंचाई 165 से.मी., छाती 80–85 से.मी.
  • पुरुष (ST): ऊंचाई 162.5 से.मी., छाती 77–82 से.मी.
  • महिला (सामान्य): ऊंचाई 157 से.मी.
  • महिला (पहाड़ी क्षेत्र / गोरखा / डोगरा): ऊंचाई 155 से.मी.
  • महिला (ST): ऊंचाई 154 से.मी.

SSC CPO SI Recruitment 2025 Physical Endurance Test (PET):

पुरुष अभ्यर्थी:
  • 100 मीटर दौड़ – 16 सेकंड
  • 1.6 किलोमीटर दौड़ – 6.5 मिनट
  • लॉन्ग जंप – 3.65 मीटर (3 मौके)
  • हाई जंप – 1.2 मीटर (3 मौके)
  • शॉट पुट (16 lbs) – 4.5 मीटर (3 मौके)

महिला अभ्यर्थी:
  • 100 मीटर दौड़ – 18 सेकंड
  • 800 मीटर दौड़ – 4 मिनट
  • लॉन्ग जंप – 2.7 मीटर (3 मौके)
  • हाई जंप – 0.9 मीटर (3 मौके)

How to Apply SSC CPO SI Recruitment 2025

  • सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • नोटिस बोर्ड में SSC CPO SI Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन पढ़कर पात्रता जांचें।
  • Apply Online पर क्लिक करें और Registration करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म Final Submit करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Information Links 
Apply Online Click here 
Notification Click here 
Official Website Click here 

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!

Join Our Groups:
WhatsApp Group- Click here
Telegram channel- Click here

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (0)