Advertisement

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025: आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर के 3225 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Advertisement
Rajasthan 1st Grade Teacher Recruitment 2025 राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर के 3225 पदों पर भर्ती, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग में 3225 स्कूल व्याख्याता (फर्स्ट ग्रेड शिक्षा) की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन 18 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया गया है। योग्य और पात्र उम्मीदवार आरपीएससी स्कूल व्याख्याता सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 को रात्रि 12:00 तक आवेदन कर सकते हैं, ऑफिशल नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक सहित इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है।

Advertisement
Related Post: AFCAT 2026 Notification: इंडियन एयरफोर्स 340 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, आवेदन, योग्यता

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 Overview 

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission
Post NameSchool Lecturer
Advt No.06/Exam/School Lect.&Coach/ RPSC/ EP-1/ 2025-26
Total Post3225 Posts
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level 12 (Grade Pay Rs.4800)
Job LocationRajasthan 
Last Date Form12 September 2025
Mode of ApplyOnline 
Category Letest Job 
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 Letest Update 

राजस्थान स्कूल लेक्चरर (फर्स्ट ग्रेड टीचर) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन RPSC द्वारा जारी कर दिया गया है। यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3225 पदों के लिए की जा रही है, जिसमें प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के 27 विषय शामिल हैं। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 रात 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती की संपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, एग्जाम डेट, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आदि को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इस भर्ती का विज्ञापन 17 जुलाई 2025 को जारी किया गया है और यह राजस्थान की सबसे बड़ी टीचिंग भर्तियों में से एक मानी जा रही है। राजस्थान स्कूल लेक्चरर (फर्स्ट ग्रेड टीचर) भर्ती 2025 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 Post Details 

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती में 27 विषयों के लिए कुल 3225 पद रखे गए हैं जिनकी जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा दी है।
विषय का नामकुल पद 
हिंदी710
अंग्रेजी307
संस्कृत70
राजस्थानी06
पंजाबी06
उर्दू140
इतिहास170
राजनीतिक विज्ञान350
भूगोल270
अर्थशास्त्र34
समाजशास्त्र 22
लोक प्रशासन02
गृह विज्ञान70
रसायन विज्ञान177
भौतिक विज्ञान94
गणित14
जीवविज्ञान85
वाणिज्य430
ड्राइंग180
संगीत07
 शारीरिक शिक्षा73
कोच (एथलेटिक्स)02
कोच (बास्केटबॉल) 02
कोच (वॉलीबॉल)01
कोच (हैंडबॉल)01
कोच (कबड्डी)01
कोच (टेबल टेनिस)01
कुल पद3225

Advertisement
Related Post: Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2025: Official Notification Released, Apply Now

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 Age Limit

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है इसके अलावा आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी दी गई है।

  • Minimum Age: 21 years
  • Maximum Age: 40 years
  • Age Cut-off Date: 1 January 2026
  • Age Relaxation: As per government rules for reserved categories

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 Application Fee

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग व राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए ₹600 निर्धारित है, जबकि ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी एवं सहरिया वर्ग के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों से भी ₹400 शुल्क लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा दिया है, उन्हें दोबारा शुल्क नहीं देना होगा।

  • General & Other State Candidates: ₹600
  • Reserved Categories & PwD: ₹400
  • Payment Mode: Online (Net Banking, UPI, Credit/Debit Card)


RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 Educational Qualification

अभ्यर्थी आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिए इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास बीएड डिग्री भी होनी चाहिए अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement
Related Post: NHAI Recruitment 2025: Check Eligibility, Salary & Notification PDF

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 Selection Process

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

How to apply RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025

  • सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर "News & Events" सेक्शन में जाएं।
  • RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें।
  • इसके बाद SSO Portal पर जाएं।
  • अपनी SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • Recruitment Portal में जाएं और "Apply Online" पर क्लिक करें।
  • RPSC 1st Grade Teacher 2025 पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म खोलें।
  • सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें।
  • अपनी फोटो, हस्ताक्षर, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

INFORMATIONLINKS 
Apply Online Click here
Notification Download here 
Official website rpsc.rajasthan.gov.in

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!

Join Our Groups:
WhatsApp Group- Click here
Telegram channel- Click here

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (0)