Advertisement

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025: राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी अध्यापन कार्य हेतु नोटिफिकेशन जारी

Advertisement
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025: राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 के तहत आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा सत्र 2025-26 के लिए गेस्ट फैकल्टी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत 29 जून 2025 के बाद खोले गए नए महाविद्यालयों तथा नियमित एवं राजसेस महाविद्यालयों में खोले गए नवीन संकाय और विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में अध्यापन कार्य करवाया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे राज्य के विभिन्न कॉलेजों में अध्यापन कार्य से जुड़ सकते हैं।

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा 24 सितंबर 2025 को राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 के तहत गेस्ट फैकल्टी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। आवेदन पत्रों की जांच एवं पैनल द्वारा अनुमोदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद संबंधित महाविद्यालयों द्वारा आवश्यकता अनुसार गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित किया जाएगा।

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 के तहत ऐसे महाविद्यालयों में, जहां नियमित विषयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध कोई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है, वहां प्रत्येक स्वीकृत पद पर एक-एक गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इन गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से संबंधित विषयों का अध्यापन कार्य संचालित किया जाएगा। हालांकि, कार्य व्यवस्था के अनुसार यदि किसी विषय में नियमित शिक्षक उपलब्ध हो जाते हैं तो उस स्थिति में गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। यानी, जिन महाविद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं, वहां अध्यापन कार्य की निरंतरता बनाए रखने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी।

Advertisement
Related Post: UGC NET December Notification: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Overview 

Recruitment OrganizationCommissionerate of College Education Rajasthan, Jaipur.    
Post NameAssistant Professor (Various Subjects)
Advt No.Guest Faculty 2025
VacanciesVacant seats available in the college
Salary₹800 per hour
Job LocationGovernment Colleges in Rajasthan
CategoryGuest Faculty Recruitment
Mode of ApplyOffline
Last Date Form3 October 2025
Official Websiteeducation.rajasthan.gov.in

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Important Dates

विवरणदिनांक
विज्ञापन जारी किये जाने की दिनांक26 सितम्बर, 2025 तक
आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की अंतिम दिनांक03 अक्टूबर, 2025 तक
आवेदन पत्रों की जाँच कर पैनल का अनुमोदन किये जाने की दिनांक07 अक्टूबर, 2025 तक
संबंधित महाविद्यालय द्वारा गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित किये जाने की दिनांकआवश्यकता अनुसार

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Application Fee

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 के लिए अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Advertisement
Related Post: DDA Recruitment 2025: Notification Released for 1732 Posts Including Patwari, MTS, and Stenographer

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Age Limit

गेस्ट फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Educational Qualification

इस योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, राजस्थान शिक्षा (महाविद्यालय शाखा) सेवा नियम एवं समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसार होगी। संबंधित पद एवं विषय के लिए योग्यता का विस्तृत विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
क्र. सं.शैक्षणिक रिकॉर्डस्कोर
1.स्नातक
  • 80% और उससे अधिक = 21 अंक
  • – 60% से अधिक और 80% से कम = 19 अंक
  • 55% से अधिक और 60% से कम = 16 अंक
  • 45% से अधिक और 55% से कम = 10 अंक
2.अधिस्नातक
  • 80% और उससे अधिक = 25 अंक
  • 60% से अधिक और 80% से कम = 23 अंक
  • 55% (SC/ST/OBC(NCL)/दिव्यांग हेतु न्यूनतम 50%) से अधिक और 60% से कम = 20 अंक
3.एम.फिल
  • 60% और उससे अधिक = 07 अंक
  • 55% से अधिक और 60% से कम = 05 अंक
4.पी.एच.डी.
  • 25 अंक
5.जेआरएफ सहित नेट / नेट / सेट
  • जेआरएफ सहित नेट = 10 अंक
  • NET = 08 अंक
  • स्लेट या सेट = 05 अंक
6.शोध प्रकाशन (सहकर्मी द्वारा समीक्षित अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्वीकृत जर्नल में प्रकाशित)
  • प्रत्येक शोध प्रकाशन हेतु 02 अंक (अधिकतम 06 अंक)
7.शिक्षण / पोस्ट डॉक्टोरल अनुभव
  • प्रत्येक एक वर्ष के लिए 02 अंक (अधिकतम 10 अंक)
8.पुरस्कार
  • अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय स्तर (भारत सरकार / भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के निकाय) → 03 अंक
  • राज्य स्तर (राज्य सरकार द्वारा दिए गए पुरस्कार) → 02 अंक


Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Selection Process

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 में अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद महाविद्यालयवार प्रकाशित रिक्त पदों के लिए विषय एवं पदवार वरीयता सूची संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जारी की जाएगी।

Advertisement
Related Post: Indian Army Group C Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में 10वीं पास ग्रुप सी के 194 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 मानदेय (Honorarium)

  • प्रति घंटा मानदेय: ₹800
  • अधिकतम साप्ताहिक घंटे: 14 घंटे
  • अवधि: सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ होने या पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • राज्य सरकार द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यापन व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
  • गेस्ट फैकल्टी (सहायक आचार्य) को प्रति घंटा ₹800 का मानदेय मिलेगा, जो अधिकतम 14 घंटे साप्ताहिक होगा।
  • गेस्ट फैकल्टी को केवल कालांश के आधार पर अध्यापन कार्य ही सौंपा जाएगा, उनसे अन्य कोई कार्य नहीं लिया जाएगा।
  • प्रत्येक 50 कालांश पूर्ण होने पर मानदेय का भुगतान किया जाएगा और कार्यावधि पूर्ण होने पर शेष कालांश का भुगतान किया जाएगा।
  • गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई और वैकल्पिक होगी। नियमित नियुक्ति, स्थानांतरण अथवा कार्य व्यवस्था हेतु शिक्षक उपलब्ध होने पर गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था स्वतः समाप्त हो जाएगी।
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण करने वाले और सहायक आचार्य पद की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित होंगे।
  • राजस्थान मूल के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

How to Apply Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025

1. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी।
2. आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि आप किस महाविद्यालय के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
3. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में संलग्न करें।
4. भरे हुए आवेदन फॉर्म को उचित आकार के लिफाफ



InformationLinks 
Start Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 form26 September 2025
Last Date Offline Application form03 October 2025
Notification Download here 
Official Website education.rajasthan.gov.in

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!

Join Our Groups:
WhatsApp Group- Click here
Telegram channel- Click here

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (0)