Advertisement

EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में 7267 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

Advertisement
EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में 7267 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में कुल 7267 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसमें सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू होकर 23 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:50 बजे तक) चलेगी। इस भर्ती के अंतर्गत प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, हॉस्टल वार्डन, महिला स्टाफ नर्स, लेखाकार, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

Advertisement
Related Post: UGC NET December Notification: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए नोटिफिकेशन जारी

EMRS Recruitment 2025 Vacancy Overview 

Requirements Organization Eklavya Model Residential Schools (EMRS)
Conducting BodyNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
Post Name Principal, PGT, TGT, Hostel Warden, Female Staff Nurse, Accountant, JSA, Lab Attendant
Advt No. EMRS Staff Selection Exam (ESSE) 2025
Post Ditels7267 Posts
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationAcross India
CategoryLetest Job 
Mode of ApplyOnline
Official Website nests.tribal.gov.in

EMRS Recruitment 2025 Vacancy Details

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में कुल 7267 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिनमें शामिल हैं –
  • Principal – 225 Posts
  • Post Graduate Teachers (PGTs) – 1460 Posts
  • Trained Graduate Teachers (TGTs) – 3962 Posts
  • Female Staff Nurse – 550 Posts
  • Hostel Warden (Male) – 346 Posts
  • Hostel Warden (Female) – 289 Posts
  • Accountant – 61 Posts
  • Junior Secretariat Assistant (JSA) – 228 Posts
  • Lab Attendant – 146 Posts

Advertisement
Related Post: DDA Recruitment 2025: Notification Released for 1732 Posts Including Patwari, MTS, and Stenographer

EMRS Recruitment 2025 Application Fee

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन शुल्क ₹2500 एवं पीजीटी- टीजीटी पद के लिए आवेदन शुल्क ₹2000 और अन्य सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹1500 रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है। इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
Post NameFee for Female/SC/ST/PwBDFee for Others
Principal₹500 (₹0+Processing Fee)₹2500 (₹2000+Processing Fee)
PGT & TGT₹500 (₹0+Processing Fee)₹2500 (₹2000+Processing Fee)
Non-Teaching Staff₹500 (₹0+Processing Fee)₹2500 (₹2000+Processing Fee)

EMRS Recruitment 2025 Age Limit

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयु की गणना 23 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, EWS, PwD, महिला आदि) को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Advertisement
Related Post: Indian Army Group C Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में 10वीं पास ग्रुप सी के 194 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

EMRS Recruitment 2025 Educational Qualification

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं पास से लेकर डिग्री एवं डिप्लोमा तक रखी गई है।
Post Name Educational QualificationAge Limit 
PrincipalMaster’s Degree with 50% + B.Ed./Integrated B.Ed.50 years
PGTPost Graduation with 50% + B.Ed./Integrated Course40 years
TGT Bachelor’s Degree with 50% + B.Ed. + CTET Qualified 35 years
Female Staff NurseB.Sc. Nursing/ Post Basic Nursing + 2.5 yrs Experience35 years
Hostel WardenGraduation Degree (any discipline)35 years
AccountantBachelor’s Degree in Commerce30 years
Junior Secretariat Assistant (JSA)12th Pass + Typing Speed 35 wpm English / 30 wpm Hindi30 years
Lab Attendant10th with Diploma in Lab Technique OR 12th Science30 years 

EMRS Recruitment 2025 Selection Process

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:
1. Tier-1: Preliminary Examination (प्रारंभिक परीक्षा)
  • यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी।
  • इसमें सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

2. Tier-2: Subject Knowledge Examination (मुख्य परीक्षा)
  • यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए होगी जो Tier-1 में उत्तीर्ण होंगे।
  • इसमें सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

3. Personal Interaction / Interview (व्यक्तिगत साक्षात्कार)
  • इसमें अभ्यर्थियों के संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और शैक्षिक अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • साक्षात्कार कुल 40 अंकों का होगा।

4. Final Merit List (अंतिम मेरिट सूची)
  • अंतिम चयन Tier-2 परीक्षा और Personal Interview में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

5. Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • पात्रता और सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।

How to Apply EMRS Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट 2025 अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर अभ्यर्थियों को अपने नाम, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करना है और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करके, लॉगिन करना है।
  • फिर अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अभ्यर्थी को पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, हस्ताक्षर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सावधानीपूर्वक जांच करके फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

Information Links 
Start EMRS Recruitment 2025 form19 Sep 2025
Last Date Online Application form23 Oct 2025
Apply OnlineApply Now 
Official NotificationDawnload here 
Official Websitenests.tribal.gov.in

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!

Join Our Groups:
WhatsApp Group- Click here
Telegram channel- Click here

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (0)