Advertisement

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025: कस्टम विभाग में हवलदार और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Advertisement
CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025: कस्टम विभाग में हवलदार और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें टैक्स असिस्टेंट के लिए 1 पद और हवलदार के लिए 10 पद निर्धारित किए गए हैं। यह भर्ती केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय गुवाहाटी द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत निकाली गई है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कस्टम विभाग हवलदार और टैक्स असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन 23 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement
Related Post: UGC NET December Notification: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए नोटिफिकेशन जारी

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025 Overview

 Recruitment OrganizationCentral Board of Indirect Taxes (CBIC), Guwahati
Post NameTax Assistant, Havaldar
Advt No.CBIC Guwahati Sports Quota Recruitment 2025
Vacancies11 Posts
Salary/ Pay ScaleTax Assistant: Level-4 (Rs. 25500 to 81100/-)
Havaldar: Level-1 (Rs. 18000 to 56900/-)
Location Assam
CategoryLetest Job 
Mode of ApplyOffline 
Last Date Form13 September 2025
Official Websitecexcusner.gov.in

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025 

Post Name Post 
Tax Assistant01 posr
Havaldar10 post 
Total Post 11

Advertisement
Related Post: DDA Recruitment 2025: Notification Released for 1732 Posts Including Patwari, MTS, and Stenographer

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025 Application Fee

कस्टम विभाग में टैक्स असिस्टेंट और हवलदार भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025 Age Limit

कस्टम विभाग में टैक्स असिस्टेंट और हवलदार भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 13 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Advertisement
Related Post: Indian Army Group C Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में 10वीं पास ग्रुप सी के 194 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025 Educational Qualification

  • टैक्स असिस्टेंट: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य है।
  • हवलदार: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इनके अलावा, स्पोर्ट्स योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:
  • आवेदन पत्र में दी गई जानकारी एवं स्पोर्ट्स योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • स्पोर्ट्स ट्रायल
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट या स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

How to Apply for CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025

  • सबसे पहले CBIC गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट cexcusner.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Latest News सेक्शन में जाकर “CBIC Sports Quota Recruitment 2025” के ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
  • अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित (self-attested) फोटोकॉपी संलग्न करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र को उपयुक्त आकार के लिफाफे में डालकर, निर्धारित प्रारूप में दिए गए पते पर भेज दें।
The Additional Commissioner (CCA Cell)
O/o The Principal Commissioner of CGST & Central Excise, Guwahati Commissionerate, Room No. 113/112, 1st Floor, GST Bhawan, Kedar Road Fancy Bazar, Guwahati-781001.

CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025

Information Links 
Start CBIC Havaldar Tax Assistant Recruitment 2025 form23 August 2025
Last Date Offline Application form13 September 2025
Official Notification & Application formDownload here
Official Websitecexcusner.gov.in
Check All Latest JobsCareerjyoti.in

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!

Join Our Groups:
WhatsApp Group- Click here
Telegram channel- Click here

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (0)