Advertisement

Rajasthan VDO Syllabus 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Advertisement
Rajasthan VDO Syllabus 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे हजारों बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पूर्ण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अब उपलब्ध है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से राजस्थान VDO 2025 परीक्षा का संपूर्ण पाठ्यक्रम (Syllabus) और परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) विस्तार से देख सकते हैं तथा उसे PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं। डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

Advertisement
Related Post: Rajasthan Driver Syllabus 2025: नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न PDF यहां से करें चेक

Rajasthan VDO Syllabus 2025 Overview 

OrganizationRajasthan Staff Selection Board
Post NameVillage Development Officer (VDO)
Total Posts850 Post 
Total Marks200
Total Questions 160
Exam Mode Offline 
Category Village Development Officer (VDO) syllabus & Exam pattern 
Official website RSSB Rajasthan

Rajasthan VDO Syllabus 2025  letest update 

राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (RSMSSB) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 के अंतर्गत 850 पदों के लिए आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। यह सिलेबस राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अपनी तैयारी इसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अनुसार करें क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न इन्हीं विषयों पर आधारित होंगे। इस बार की परीक्षा में कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इतना ही नहीं, यदि कोई अभ्यर्थी 10% से अधिक प्रश्नों के उत्तर छोड़ता है, तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को न केवल सिलेबस को अच्छे से पढ़ना चाहिए, बल्कि पहले के वर्षों के प्रश्न पत्रों का भी अभ्यास करना चाहिए। नीचे पूरे सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड लिंक भी उपलब्ध करवाई गई है।

Rajasthan Gram Vikas Adhikari (VDO) Exam Pattern 2025

यहां हम आपको राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2025 का शॉर्ट एग्जाम पैटर्न बता रहे हैं, जिसमें विषय, प्रश्नों की संख्या, अंक और समय की जानकारी शामिल है। इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि किस विषय से कितने प्रश्न और कितने अंक आएंगे। सभी जरूरी निर्देश भी नीचे दिए गए हैं।

SubjectsQuestionMarks 
सामान्य हिन्दी_30
सामान्य अंग्रेजी_ 20
गणित_30
सम सामयिक घटनाएं_10
सामान्य विज्ञान_10
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन_ 30
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास_30
राजस्थान की संस्कृति एवं इतिहास_30
बेसिक कंप्यूटर_ 10
कुल160200


1. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
2. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के होंगे।
3. प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प होंगे — 4 सही उत्तर से संबंधित और 1 अनुत्तरित (None of the Above)।
4. कुल प्रश्नों की संख्या: 160
5. कुल अंक: 200
6. प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक: 1.25 अंक
7. नकारात्मक अंकन:
  • गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेगा।
  • खाली गोला छोड़ने पर भी 1/3 अंक काटा जाएगा।
8. परीक्षा की समय-सीमा: 3 घंटे (180 मिनट)
9. अनुत्तरित गोले भरने के लिए अतिरिक्त समय: 10 मिनट
10. पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक: 40%
11. अंतिम चयन मेरिट के आधार पर अधिकतम अंक लाने वालों में से किया जाएगा।
12. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन या एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें।

Rajasthan VDO Syllabus In Hindi

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी का संपूर्ण सिलेबस टॉपिक वाइज नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं:-

सामान्य हिन्दी – 30 अंक

संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यावाची शब्द, विलोम शब्द, शब्द-युग्म का अर्थभेद, एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द शुद्धि, वाक्य-शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियां, पारिभाषिक शब्दावली इत्यादि।

Advertisement
Related Post: Rajasthan Police Constable Syllabus 2025 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस & परीक्षा पैटर्न, पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें

सामान्य अंग्रेजी – 20 अंक

Grammar (व्याकरण):- Nouns, Pronouns, Subject-Verb Agreement, Tenses, Adjectives, Articles (अनुच्छेद – a, an, the), Prepositions, 
Sentence Correction, WordCorrection, Idioms and Phrases, Proverbs, Terminologies, Comprehension, Reading Comprehension Passages: इस भाग में आपको अंग्रेजी भाषा में एक पैराग्राफ दिया जाएगा, जिस पर आधारित आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

गणित – 30 अंक

दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ–हानि, छूट परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, साझा, किश्तों में भुगतान, चक्रवृद्धि ब्याज, वृद्धि एवं ह्वास दर, बहुपद के गुणन खण्ड, बहुपदों के महत्तग, समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, चतुर्भुज, 
वृत, चाप और उसके द्वारा अन्तरित कोण, ज्यामितीय रचनाएँ इत्यादि।

सामान्य ज्ञान – 20 अंक

अ) सम सामायिक घटनायें – 10 अंक

अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे
एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन
संस्थायें एवं व्यक्तित्व इत्यादि

ब) सामान्य विज्ञान – 10 अंक

सामान्य विज्ञान के ये प्रश्न जो दिन प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर अधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हों। इन प्रश्नों में ऐसे प्रश्न भी शामिल होते हैं जिससे परीक्षार्थियों की इलेक्ट्रोनिक्स, दूर संचार, सेटेलाईट, और उसी प्रकार के दूसरे मुददों पर ज्ञान की परख की जा सके ।

Advertisement
Related Post: Rajasthan BSTC Syllabus 2025: राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

भूगोल और प्राकृतिक संसाधन अंक - 30

1. संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप
2. भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)
3. राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य, मौसम, वनस्पति, मिट्टी के प्रकार, भौगोलिक क्षेत्र, मानव संसाधन, जनसंख्या की समस्याये, बेरोजगारी, गरीबी, अकाल व सूखा, बढत्ता हुआ रेगिस्तान, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज व खान, वन, भूमि, पानी, पशु राम्पदा, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण, उर्जा समस्यायें, उर्जा के परम्परागत एवं गैर परम्परागत खोत ।

राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास-अंक - 30

राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग, वृहद सिचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें, बंजर भूमि व सूखा क्षेत्र विकास
परियोजनाये, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास उनका स्थान, कच्चीसामग्री पर आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री, राजस्थानी हस्तकला, आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था, विभिन्न आर्थिक योजनाये, विकास संस्थाये, सहकारी आन् दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका ।

राजस्थान संस्कृति व राजस्थान इतिहास अंक-30

राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ मेंः
(i) मध्यकालीन पृष्ठभूमि
(ii) सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
(iii) स्वतंत्रता आन्दोलन व राजनैतिक जाग्रति
(iv) राजनैतिक एकता
(v) बोलियों व साहित्य
(vi) संगीत, नृत्य व नाटक

Basic Computer अंक- 10

(i) Characteristics of Computers.
(ii) Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software-
(iii) Relationship between Hardware & Software.
(iii) Operating System
(IV) MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

Rajasthan VDO Selection Process

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन सीईटी एक्जाम शॉर्टलिस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम, मेरिट लिस्ट आदि चीजों पर निर्भर करेगा चेन प्रक्रिया से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें

  • Shortlisting based on CET Exam
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025 Download Process?

  1. सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं (जिसका सीधा लिंक नीचे भी उपलब्ध है)
  2. ऑफिशल वेबसाइट केहोमपेज पर थ्री लाइन पर क्लिक करके ”Candidate Corner” पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद विभिन्न विकल्पों में “Syllabus” विकल्प पर क्लिक करें
  4. इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आपको RSMSSB द्वारा जारी किए गए विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस की सूची मिलेगी
  5. सिलेबस की इस सूची में “Village Development Officer (VDO) Syllabus 2025” पर क्लिक करें
  6. क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ “Download” डाउनलोड हो जाएगी
  7. इस प्रकार से भी विद्यार्थी संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न ऑफिशल वेबसाइट RSSB के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं

EventLinks 
VDO Syllabus And Exam PatternClick here 
Notification And Apply LinkClick here 
RSSB Official Website rssb.rajasthan.gov.in
government recruitment updatesCareerJyoti.in

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!

Join Our Groups:
WhatsApp Group- Click here
Telegram channel- Click here

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (0)