Advertisement

SSC GD Constable Result 2025: रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहाँ देखें पूरी जानकारी और चेक करने का तरीका

Advertisement
जो उम्मीदवार SSC GD Constable Result 2025 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। बताया जा रहा है कि SSC GD Result 2025 अप्रैल महीने के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।

Advertisement
Related Post: DSSSB August September Exam Date 2025: डीएसएसएसबी की अगस्त एवं सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित

SSC GD Constable Result 2025 – Highlight Overview

DetailsInformation
Recruitment BoardStaff Selection Commission (SSC)
Post NameGeneral Duty (GD) Constable
Total Vacancies53,690 पद
Exam ModeOnline CBT
Job LocationAll India
Exam Date4 से 25 फरवरी 2025 तक
Result Release Dateअप्रैल 2025 के आखिरी सप्ताह में
 Official Websiteclick here
---

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी


SSC ने GD Constable भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से 14 अक्टूबर 2024 तक चलाई थी। इस भर्ती के तहत विभिन्न सुरक्षा बलों में कुल 53,690 पद शामिल किए गए थे:
BSF – 16,371 पद
CISF – 16,571 पद
CRPF – 14,359 पद
SSB – 902 पद
ITBP – 3,468 पद
Assam Rifles – 1,865 पद
SSF – 132 पद
NCB – 22 पद

परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक CBT मोड में किया गया था। इसके बाद 4 मार्च 2025 को ऑफिशियल आंसर की जारी की गई थी। फिलहाल, रिजल्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Advertisement
Related Post: RPSC Exam Calendar 2025-26: आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025-26 जारी, यहां से चेक करें

SSC GD Result 2025 – कब आएगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनल सूत्रों के अनुसार, SSC GD Constable Result अप्रैल 2025 के लास्ट वीक में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह इसी सप्ताह में जारी हो जाएगा।

रिजल्ट के साथ ही State Wise Cut Off, Final Answer Key और Merit List भी पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी।

SSC GD Constable Result 2025 कैसे चेक करें?

Follow these simple steps:
1. सबसे पहले SSC की Official Website ssc.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘Result’ सेक्शन में जाएं।
3. वहाँ पर "Constable GD Result 2025" लिंक मिलेगा – उस पर क्लिक करें।
4. अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के Roll Numbers दिए होंगे।
5. आप अपना Roll Number PDF में सर्च करें और रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
6. आप कट-ऑफ मार्क्स भी इसी PDF में देख सकते हैं।

Advertisement
Related Post: IBPS Exam Calendar 2025: एग्जाम कैलेंडर जारी – यहां से PDF डाउनलोड करें

Important Dates

  • Application Start: 5 September 2024
  • Last Date to Apply: 14 October 2024
  • Exam Date: 4 - 25 February 2025
  • Answer Key Release: 4 March 2025
  • Expected Result Date: End of April 2025

Conclusion


SSC GD Constable Result 2025 का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों का है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें। साथ ही, CareerJyoti पर हम आपको सबसे पहले अपडेट देने वाले हैं।

Comments (0)