Advertisement

DSSSB Recruitment 04/2025: डीएसएसएसबी में 10वीं पास ड्राइवर और डिस्पैच राइडर कम प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Advertisement
DSSSB Recruitment 04/2025: डीएसएसएसबी में ड्राइवर और डिस्पैच राइडर कम प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके लिए 10वीं पास महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों को डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को ग्रुप सी के अंतर्गत लेवल 5 के तहत वेतन दिया जाएगा। डीएसएसएसबी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त से लेकर 24 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे। डीएसएसएसबी में ड्राइवर और डिस्पैच राइडर प्रोसेस सर्वर भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement
Related Post: AFCAT 2026 Notification: इंडियन एयरफोर्स 340 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, आवेदन, योग्यता

DSSSB Recruitment 04/2025 Overview

Recruitment OrganizationDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post NameChauffeur & Dispatch Rider Cum Process Server
Advt No04/2025
Vacancies20 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-5 as per 7th CPC, Group – C
Job Location Delhi 
Category Letest Job 
Mode ApplyOnline 
Last Date 24 Sep 2025
Official Website dsssb.delhi.gov.in

DSSSB Recruitment 04/2025 Post Details 

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में समूह ‘C’ के अंतर्गत पोस्ट कोड 53/25 (Chauffeur) के लिए कुल 08 पद तथा पोस्ट कोड 54/25 (Despatch Rider-cum-Process Server) के लिए कुल 12 पद निकाले गए हैं। इस प्रकार कुल 20 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिनमें से 02 पद भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के लिए आरक्षित हैं। PwBD के लिए कोई पद निर्धारित नहीं है।
CategoryChauffeurDespatch Rider-cum-Process Server
 UR0507
 EWS--01
 OBC0203
 ST----
 SC0101
 Total0812
ESM (incl.)0101

DSSSB Recruitment 04/2025 Application Fee

डीएसएसएसबी भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क श्रेणीवार निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स- सर्विसमैन तथा सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Advertisement
Related Post: Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2025: Official Notification Released, Apply Now

DSSSB Recruitment 04/2025 Age Limit

डीएसएसएसबी भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

DSSSB Recruitment 04/2025 Educational Qualification

डीएसएसएसबी भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए अभ्यर्थी के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

DSSSB Recruitment 04/2025 Selection Process

डीएसएसएसबी भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसमें सबसे पहले टियर-1 परीक्षा और टियर-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद संबंधित पद के अनुसार स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और अंत में मेडिकल परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

Advertisement
Related Post: NHAI Recruitment 2025: Check Eligibility, Salary & Notification PDF

DSSSB Recruitment 04/2025 Exam pattern 

🔷 भर्ती की लिखित परीक्षा तीन चरणों (Stage-I, II, III) में आयोजित होगी।

1. चौफर (Chauffeur) पोस्ट कोड 53/25

चरणविवरण प्रश्न / अंक 
चरण – Iप्रारंभिक परीक्षा (MCQ)
50/100
चरण – IIकौशल परीक्षा (Skill Test)100
चरण – IIIसाक्षात्कार (Interview)15
अंतिम मेरिटप्रारंभिक परीक्षा + कौशल परीक्षा + साक्षात्कारमेरिट अंक के आधार पर चयन

2. डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर (Despatch Rider-cum-Process Server) पोस्ट कोड 54/25

चरणविवरणप्रश्न/अंक 
चरण – Iप्रारंभिक परीक्षा (MCQ)50/100
चरण – IIकौशल परीक्षा (Skill Test)150
चरण – IIIसाक्षात्कार (Interview15
अंतिम मेरिटप्रारंभिक परीक्षा + कौशल परीक्षा + साक्षात्कारमेरिट अंक के आधार पर चयन
  • परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट होगी।
  • प्रश्न प्रकार वस्तुनिष्ठ (MCQ) रहेगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा में कुल 50 प्रश्न होंगे, जो मिलाकर 100 अंकों के होंगे।
  • प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों रहेगा।
  • नकारात्मक अंकन के तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक काटे जाएंगे।
  • उत्तीर्णांक – सामान्य वर्ग के लिए 50% (50 अंक) तथा आरक्षित वर्ग/ESM के लिए 45% (45 अंक) निर्धारित हैं।

How to Apply DSSSB Recruitment 04/2025

  • सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद नोटिफिकेशन सेक्शन में डीएसएसएसबी रिक्रूटमेंट 04/2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और दी गई पूरी जानकारी चेक कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाना है।
  • अभ्यर्थी को फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Information Links 
Start DSSSB Recruitment 04/2025 form26 August 2025
Last Date Online Application form24 September 2025
Apply OnlineApply Now 
Official Notification 
Download here
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

अधिक अपडेट्स और विस्तृत जानकारी के लिए CareerJyoti पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी की ताज़ा सूचनाओं और परीक्षा परिणामों के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से जुड़ें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकें। अभी जुड़ें और कोई भी अपडेट मिस न करें!

Join Our Groups:
WhatsApp Group- Click here
Telegram channel- Click here

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें।

Comments (0)