Advertisement

Rajasthan Current Affairs, बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएँ

Table of Contents

Advertisement
राजस्थान में बाल कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, बालिका शिक्षा फाउंडेशन योजना, और मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना जैसी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इनका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा, पोषण और आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके विकास को प्रोत्साहित करना है। ये योजनाएँ राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों के समग्र विकास में सहायक हैं।
CareerJyoti लेकर आया है शानदार करेंट अफेयर, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को भी एक नया दिशा देगा। 


Advertisement
Related Post: राज्य सरकार की 25 फ्लैगशिप योजनाएं / कार्यक्रम

Rajasthan Current Affairs

बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएँ


मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 


  • शुभारंभ 29 नवम्बर, 2022 (बजट घोषणा - 2022-23)
  • परिवर्तित नाम- पन्नाधाय बाल गोपाल योजना (04.09.2024)
  • इस योजना के अनुसार प्री-प्राइमरी एवं कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालयों में मिड-डे मील की पौष्टिकता में सुधार की दृष्टि से सप्ताह में 6 दिवस Powder Milk का उपयोग करते हुए दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है। 
  • दूध पाउडर की आपूर्ति राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से विद्यालयों में दूध की आपूर्ति की जाती है।
  • कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक 150ml दूध, चीनी मात्रा 8.4 मिलीग्राम।
  • कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 200 ml दूध, चीनी मात्रा 10.2 ग्राम।

बालिकाओं के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना' 2024


  • (राजश्री योजना, 2016 का संशोधित रूप)
  • आरम्भ - 01 अगस्त, 2024
  • राजस्थान बजट 2024-25 आरम्भ (Started) 01 अगस्त, 2024
  • प्रकार - वैयक्तिक योजना
  • नोडल विभाग - महिला एवं बाल विकास विभाग
  • बालिका के जन्म से लेकर स्नातक उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 7
  • चरणों में एक लाख रुपये (Saving Bond) का भुगतान DBT ऑनलाइन लाभाथी के बैंक खाते में देय होगा।

किश्त राशि कब 

 1

2500 जन्म पर
 22500टीकाकरण के बाद 
 3 4000 कक्षा 1 में प्रवेश पर 
 45000 कक्षा 6 में प्रवेश पर
 511000 कक्षा 10 में प्रवेश पर 
 6 25000 कक्षा 12 में प्रवेश पर
 7 50000 स्नातक पास करने पर
 कुल राशि (रुपए) 100000 

नोट- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन उदयपुर में प्रथम किश्त 14 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी।

 मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना


  • शुरुआत - 14 दिसंबर, 2024 (महिला सम्मेलन उदयपुर से
  • विभाग - महिला एवं बाल विकास विभाग
  • प्रावधान:- राज्य के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों (3-6 वर्ष के बच्चे) पर सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार) दूध (प्रत्येक बच्चे को 100 ml) उपलब्ध करवाना।

 मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना


  • शुभारंभ: 29 नवम्बर, 2022
  • कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के 2 सेट निःशुल्क वितरण करना।
  • निःशुल्क उपलब्ध यूनिफॉर्म की सिलाई हेतु रुपये 200 सीधे विद्यार्थी के खाते में (डी.बी.टी. द्वारा) जमा किए जाएँगे

गार्गी पुरस्कार योजना 


  • प्रारंभ - 1998
  • लाभ - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
  • उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।
  • स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी ये पुरस्कार दिया जाता है।

Advertisement
Related Post: 29 March 2025 Current Affairs in English & Hindi

बालिका प्रोत्साहन योजना 


  • प्रारंभ वर्ष: 2008-09
  • लाभ - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
  • उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।

शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार:


  • प्रारंभ वर्ष: 2004-05
  • पात्रता - राजकीय विद्यालयों की कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत शारीरिक रूप से दिव्यांग बालिकाएँ योजना हेतु पात्र हैं।
  • लाभ - कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 2000/- रु. प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत को 5000/- रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

मूक बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार: 


  • प्रारंभ वर्ष: 2005-06
  • लाभ - राज्य सरकार द्वारा संचालित मूक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत् बालिकाओं को 2000 रु. प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 5000 रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

आपकी बेटी योजना


प्रारंभ वर्ष: 2004-05
पात्रता 'गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो' को लाभान्वित किया जाता है।
लाभ - कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 2100 रु. प्रतिव 12 में अध्ययनरत् को 2500 रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की

इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार 


  • प्रारंभ वर्ष: 2019-20
  • पात्रता - इस योजनान्र्तगत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-8, कक्षा 10 एवं कक्षा-12 (कला, वाणिज्य विज्ञान संकाय) की परीक्षा में निम्न वर्गों में (1) अनुसूचित जाति, (2) अनुसूचित जनजाति, (3) अन्य पिछड़ा वर्ग (4) अल्पसंख्यक (5) निःशक्त (6) सामान्य वर्ग (7) विशेष पिछड़ा वर्ग एंव (8) बी.पी.एल वर्गों में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त (न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक) करने वाली बालिकाओ को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • लाभ - पुरस्कार स्वरूप कक्षा-8 की बालिकाओं को रू. 40000/-, कक्षा-10 की बालिका को रू 75000/- एवं कक्षा 12 की बालिका को रू. 100000/- का पुरस्कार दिया जाता है। कक्षा 12 की बालिकाओं को पुरस्कार के अतिरिक्त स्कूटी भी प्रदान की जाती है।
  • इसी प्रकार संस्कृत शिक्षा विभाग में उक्त वर्गों में राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी यह पुरस्कार दिया जाता है

मुख्यमंत्री हमारी बेटियाँ योजना 


  • प्रारंभ वर्ष: 2015-16
  • पात्रता - राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिका जिसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में जिलें में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली, एक बीपीएल श्रेणी एंव एक अनाथ बालिका अर्थात प्रत्येक जिले से चार बालिकाएँ (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक) इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • लाभ - उक्त योजना में चयनित बालिकाओं को कक्षा 11 एंव 12 मे नियमित अध्ययनरत् रहने पर व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण हेतु रू. 1,15000/- तक की सीमा में वित्तीय सहायता बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 


  • शुरुआत - 2015-2016
  • विभाग- उच्च शिक्षा विभाग
  • इस योजना में मेधावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओं को एकीकृत कर यह योजना शुरू की गई।
  • इस योजना में SC/ST, OBC, सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को स्कूटी देने का प्रावधान है

Advertisement
Related Post: Current Affairs March 2025: मार्च महीने के लेटेस्ट करेंट अफेयर्स यहां देखे

एकल पुत्री व द्वि-पुत्री आर्थिक योजना


  • राज्य की ऐसी समस्त बालिकाएँ जिन्होंने राज्य और जिला स्तर पर निश्चित स्थाने तक निर्धारित Cutoff या अधिक अंक प्राप्त किए हैं और अपने परिवार की एकमात्र संतान है या परिवार में दो संतानें हैं और दोनों ही पुत्रियाँ हैं या तीन पुत्रियाँ हैं जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वाँ पुत्रियाँ हैं, पुरस्कार हेतु आवेदन की पात्र हैं।
  • बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह योजना 2012 से प्रारंभ की गई।
संकाय राज्य स्तरीय राशिजिला स्तरीय राशि 
 माध्यमिक 31000 11000
 माध्यमिक व्यवसायिक 31000 11000
 प्रवेशिका 31000 11000
उच्च माध्य परीक्षा विज्ञान, वाणिज्य, कला में पृथक 51000 11000
 वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 51000 11000


इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना 


  • शुभारंभ - 19 दिसम्बर, 2021
प्रदेश की समस्त किशोरियों और महिलाओं के लिए निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना

क्लिक योजना


  • प्रारंभ सत्र वर्ष: 2017-18
  • CLICK (Computer Literacy Initiative for Comprehensive Knowledge)
  • यह योजना माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें तकनीकी कौशल विकसित करने हेतु प्रारम्भ की गई।

 लाडली सुरक्षा योजना


  • बालिका, महिलाओं से छेड़छाड़ व अपराध की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में प्राथमिकता के आधार पर सार्वजनिक स्थलों, बालिका छात्रावासों एवं नारी निकेतनों में CCTV कैमरे स्थापित करने के उद्देश्य से 'लाडली सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी।

KG से PG तक निःशुल्क शिक्षा राजस्थान बजट 2024-25) 


  • राज्य में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा को केन्द्र सरकार द्वारा लाई गयी 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020' के अनुसरण में गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा। सभी वंचित वर्गों तक भी शिक्षा की पहुँच सुलभ करने के लिए आगामी वर्ष से अल्प आय वर्ग, लघु/सीमान्त / बँटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्रा-छात्राओं को KG से PG तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

डायल फ्यूचर कार्यक्रम


  • प्रारंभ: 27 जून, 2023
  • उद्देश्य - शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए संकाय चयन एवं करियर मार्गदर्शन हेतु डायल फ्यूचर कार्यक्रम लाया गया।
  • इस कार्यक्रम को लागू करने में आरएससीईआरटी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। आरएससीईआरटी द्वारा डायल फ्यूचर कार्यक्रम के पथ प्रदर्शक एवं 'हेल्प डेस्क' शिक्षकों को आमुखीकृत करने हेतु प्रशिक्षण मॉड्यूल, दिशा-निर्देशिका एवं ब्रोशर जैसी विविध संदर्भ सामग्री विकसित की गई।

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम नवाचारी योजना

  • 2022-23 की बजट घोषणा 6 (3) द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए लर्निंग लेवल को कक्षा लेवल तक लाने के लिए
  • ब्रिज कोर्स आरंभ किए जाने की घोषणा की गई. जिसके क्रम में 11 जुलाई, 2022 को 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम' को लॉन्च किया गया
  • यह कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 तक के बालक-बालिकाओं के लिए प्रारम्भ किया गया।
  • इसकी मूल अवधारणा यह है कि गतिविधि आधारित आनंददायी कक्षा शिक्षण से विद्यार्थी के लर्निंग लेवल को उसके कक्षा लेवल तक लाया जाए।

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये मुख्य
फोकस निम्नांकित बिंदुओं पर हैं-
  • सभी विद्यार्थियों को उनके दक्षता स्तर के आधार पर शिक्षण करवाना।
  •  'शिक्षक' की सहायता व मार्गदर्शन करना।
  • सर्वे रिपोर्ट्स व अन्य रिपोर्ट्स का लक्ष्य शिक्षण स्तर का सुधार करना।

Comments (0)