Advertisement

Current Affairs: 2024 Important Points

Advertisement

Advertisement
Related Post: राज्य सरकार की 25 फ्लैगशिप योजनाएं / कार्यक्रम

Current affairs: 2024 important Point 

  • अजमेर सहित देश के 100 स्कूलों में सीबीएसई और किस के सहयोग से बच्चों में हेल्थ एंड वेलनेस के लिए प्रोग्राम और एंबेसडर नियुक्त किए जाएंगे। - यूनेस्को 


  • यूएस किड्स गोल्फ वर्ड चैंपियनशिप में ओजस्विनी सारस्वत ने कौनसा स्थान हासिल किया है - दूसरा

✓ ओजस्विनी सारस्वत का संबंध जयपुर जिले से है।


  • एफआईसी रिपोर्ट के अनुसार यू-विन पोर्टल पर बच्चों के टीकाकरण में देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है - 23वाँ

✓ राजस्थान 76.63% फुल इम्यूनाइजेशन कवरेज कर यू विन पोर्टल पर अपलोड कर पाया है

  • किस एप के माध्यम से किसानों को घर बैठे बांध में पानी की जानकारी मिल सकेगी - किसान साथी एप

  • प्रदेश की एक मात्र आवासीय स्पोटर्स स्कूल जिसमें सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया है- बीकानेर

✓ शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर

  • रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन डिजिटल भुगतान के मामले में देश में कौनसा रेलवे जॉन प्रथम स्थान पर है उत्तर पश्चिम रेलवे


  • पेपर माफिया पर प्रभावी कार्यवाही के लिए किसे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा - वी. के. सिंह

  • लगातार 7वीं बार केंद्रीय बजट किसके द्वारा पेश किया गया है- निर्मला सीतारमण

  • ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है - अभिनव बिंद्रा

  • NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के द्वारा किस राज्य में ग्रीन चारकोल प्लांट स्थापित किया जाएगा हरियाणा

  • हाल ही में IFC ने किसके सहयोग से दुनिया का पहला जैव विविधता बॉन्ड जारी किया है - कोलंबिया

  • हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर किसकी खोज की है - सल्फर

  • श्रमिक बसेरा योजना किस राज्य में शुरू की गई है- गुजरात

  • वन जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के अनुसार देश के कितने प्रतिशत भाग पर वन हैं 21.71%

  • H125 हेलीकॉप्टर के निर्माण को लेकर टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और किसके बीच समझौता हुआ - एयरबस हेलीकॉप्टर्स

  • अंतरर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले एशियाई पुरूष टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं। - लिएंडर पेस

  • हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया है 24 जुलाई

  • उर्सुला वॉन डेर लेयन फिर से यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष चुनी गई है इसका संबंध किस देश है जर्मनी

  • हाल ही में एटलस की दुनिया की टॉप 5 कोयला खादानों की सूची में शामिल भारतीय कोशला खदानें गेवरा और कुसमुंडा कहां स्थित है - छत्तीसगढ़

  • स्पेसएक्स और X के मुख्यालय को कहां स्थानांतरित किया गया है - टेक्सास

  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने किस राज्य के समुद्री तट से डॉगफिश शार्क की एक नई प्रजाति की खोज की है- केरल

  • हैरी मैसी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है- प्रहलाद चंद्र अग्रवाल

  • विंग्स टू अवर होप्स वॉल्यूम 1 पुस्तक का विमोचन किया गया है इसमें किसके महत्वपूर्ण भाषणों का संकलन किया गया है - द्रौपदी मुर्मू

  • हाल ही में 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा मुक्त नीति किसने लॉच की है - बेलारूस

  • विनय मोहन पात्रा किस देश में भारत के नए राजदूत बनाए गए हैं - अमेरिका

  • हाल ही में नासा ने सौरमंडल के बाहर कितने नए ग्रहों की खोज की है-6

  • हाल ही में यूनेस्को के विश्व धरोहर युवा पेशेवर मंच 2024 का आयोजन कहां किया गया है नई दिल्ली

  • देश के पहले एयर स्पोर्ट्स की शुरूआत केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहां से की है नारनौल (हरियाणा नेपाल)

  • केपी शर्मा ओली किस देश के प्रधानमंत्री बने- नेपाल

  • हाल ही में विंबलडन ओपन में पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है - कार्लोस अल्कराज

  • हाल ही में किस भारतीय महिला पायलट ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है भावना कंठ

  • हाल ही में खर्ची पूजा महोत्सव का आयोजन कहां हुआ है- त्रिपुरा

  • पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2024 कहां आयोजित होगा - गोवा

  • हाल ही में नीति आयोग के SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24 में किसे शीर्ष स्थान मिला है - उत्तराखंड

  • हाल ही में चर्चा में रहे आईस्पेस हाइपरबोला-1 रॉकेट का संबंध किससे हैं - चीन

  • हाल ही में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला शहर कौनसा है - पालिताना गुजरात

  • हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया है - 15 जुलाई

  • पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है आलिया नीलम

  • नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (NATO) शिखर सम्मेलन 2024 कहां आयोजित हुआ है - वॉशिंगटन डीसी

  • हाल ही में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है- राजस्थान

  • अंतरर्राष्ट्रीय मलाला दिवस कब मनाया जाता है 12 जुलाई

  • हाल ही में नाबार्ड ने एकीकृत जनजातीय विकास कार्यक्रम कहां प्रारंभ किया है- केरल

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने किस तिथि को "संविधान हत्या दिवस" मनाने की घोषणा की है - 25 जून

  • जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया किस राज्य के मुख्य न्यायाधीश बने हैं- मध्य प्रदेश

  • शिवानी राजा किस देश में सासंद बनी है जिन्होंने गीता पर हाथ रख कर शपथ ली है- ब्रिटेन

  • हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 6000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंड बनने की उपलब्धि किसने हासिल की है - बेन स्टोक्स

  • देश के पहले वैज्ञानिक डीप ड्रिलिंग मिशन को कहां प्रारंभ किया जायेगा - महाराष्ट्र

  • कोलंबो सुरक्षा कॉनक्लेव में शामिल होने वाला पांचवा पूर्ण सदस्य देश कौन बना है - बांग्लादेश

  • उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस की कुल आबादी कितनी हो गई है - 19,918

  • सुप्रीम कोर्ट में एक नए फाइलिंग काउंटर तथा सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किसने किया है - CJI डीवाई चंद्रचूड़

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर कितने सालों बाद ऑस्ट्रिया की यात्रा की है- 41 साल

  • भारत और किस देश के बीच जैविक उत्पादों के लिए ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ताइवान

  • बिम्स्टेक विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक कहां आयोजित की गई है - नई दिल्ली

  • हाल ही में ब्रॉडकास्टर्स एड डिजिटल एसोसिएशन NADA का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - रजत शर्मा

  • हाल ही में बागवानी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का कृषि नेतृत्व पुरस्कार 2024 किसे मिला है - नागालैंड

  • हाल ही में बिर्लेस्टिक-2024 संयुक्त सैन्य अभ्यास कहां प्रारंभ हुआ है - कजाकिस्तान

  • हाल ही में कौन निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में वेलनेस ब्रांड HOOP में शामिल हुई हैं - PV सिंधु

  • 10वाँ ब्रिक्स संसदीय मंच का सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा - सेंट पीटर्सबर्ग (भारत का नेतृत्व ओम बिड़ला)

  • दुनिया की पहली मिस AI केंजा लेली बनी है उसका संबंध किस देश से है - मोरक्को

  • एरियन-6 रॉकेट किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लॉन्च किया है - ESA

  • हाल ही में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है- डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

  • ग्रो विद द ट्रीज वृक्षारोपण अभियान बीएसएफ द्वारा कहां शुरू किया गया है - श्रीनगर

  • हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिला को दंड प्रक्रिया संहिता कि किस धारा के तहत अपने पति से भरण पोषण पाने की हकदार माना है - धारा 125

  • विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है-11 जुलाई

  • 16वें वित्त आयोग ने पांच सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया है इसके अध्यक्ष कौन है- पूनम गुप्ता

  • हाल ही में पश्चिमी घाट से खोजी गई प्रजाति का नाम है एम.एस स्वामीनाथन के नाम पर रखा गया इसका संबंध किससे है- जंपिंग स्पाइडर

  • हाल ही में यूनेस्को के द्वारा कितने देश में बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किए हैं- 11 देशों में

  • हाल ही में भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम का नया मुख्य हेड कोच किसे नियुक्त किया गया है - गौतम गंभीर

  • पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अचंता शरद कमल के साथ किसे भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया है- पीवी सिंधु

  • हाल ही में पोलारिस डॉन मिशन लॉन्च करने की घोषणा किसने की है - स्पेसएक्स

Comments (0)