Advertisement

Railway NTPC UG Exam City 2025: रेलवे एनटीपीसी 12वीं लेवल एग्जाम सिटी जारी

Advertisement
रेलवे एनटीपीसी 12वीं (अंडरग्रेजुएट) लेवल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 29 जुलाई 2025 को Railway NTPC UG Exam City 2025 की सूचना जारी कर दी है। परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के रूप में आयोजित की जाएगी।

Advertisement
Related Post: Indian Air Force Agniveer Admit Card 2025: इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड यहां से चेक करें

Railway NTPC UG Exam 2025 – संक्षिप्त जानकारी

विवरणजानकारी
भर्ती संस्थारेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पदों के नामटिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
कुल पद3445
परीक्षा नाम  NTPC UG (12th Level)
आवेदन तिथि 21 सितंबर – 27 अक्टूबर 2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि29 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथि7 अगस्त – 9 सितंबर 2025
एग्जाम मोड ऑनलाइन (CBT)
समय अवधि 90 मिनट
एग्जाम सिटी स्लिप जारी29 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी3 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in
रोज सरकारी भर्ती अपडेटCareerJyoti.in
Advertisement
Related Post: Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

Railway NTPC 12th Level 2025: नवीनतम अपडेट

  • आवेदन 21 सितंबर से 27 अक्टूबर 2024 तक भरे गए।
  • संशोधन विंडो: 30 सितंबर – 6 नवंबर 2024 तक खुली।
  • पदों का विवरण:
  1. कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022 पद
  2. ट्रेन क्लर्क: 72 पद
  3. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
  4. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद

  • परीक्षा तिथि की घोषणा: 2 जुलाई 2025 को आधिकारिक नोटिस द्वारा।


Advertisement
Related Post: Rajasthan Police Constable Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें

Railway NTPC 12th Level Exam Pattern 2025

 विषय अंक
सामान्य जागरूकता 40
गणित 30
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग  30
कुल 100
  • समय: 90 मिनट (दिव्यांग अभ्यर्थियों को 120 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3
  • परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी। कुल 15 गुना अभ्यर्थी CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे।

कैसे चेक करें Railway NTPC UG Exam City 2025


1. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. "CEN 06/2024 - Exam City Intimation" लिंक पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करें।

4. आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।

5. अब आप चेक कर सकते हैं कि आपकी परीक्षा कब और कहां होगी।

Railway NTPC 12th Level Admit Card 2025Download from here 
Railway NTPC UG Exam City 2025 यहां चेक करें
Notification यहां देखें
Official Website indianrailways.gov.in

Comments (0)